धीमी हो रही है कोरोना की रफ्तार, लेकिन मौत के मामलों में कमी नहीं

कोरोना से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का तांडव कुछ कम होता दिख रहा है। दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट नजर आ रही है। राहत की बात ये है कि 26 दिन बाद पहली बार आज तीन लाख से कम नए मरीज मिले हैं। वहीं चिंता की बात ये है कि  कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 281683 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4092 लोगों ने इस दौरान जान गंवाई है। बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए मरीज मिले थे।

राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। आंकड़ों पर गौर करें तो कल 378388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।

कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 49 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो करोड़ 11 लाख 67 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं, अब तक 2,74,411 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय मामले 35,12,660 रह गए हैं। एक दिन पहले एक्टिव केस 36,17,185 थे।

बीते 24 घंटे में इतने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में 15,73,515 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 31,64,23,658 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

Back to top button