कोरोना: डरा रहा है मौतों का आंकड़ा, लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,727 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,120 लोगों की जान चली गई।

इससे एक दिन पहले बुधवार को देश में 4,128 की मौत भी हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,52,181 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,97,34,823 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अभी भी कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,10,525 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,62,727 नए कोरोना मरीज मिल हैं।

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,37,03,665 पहुंच गई है। वहीं देश में 4,120 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,58,317 पहुंच गई।

Back to top button