कोरोना: पिछले 24 घंटे में 13,823 नए मामले, 162 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अब काफी हद तक कम होने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं देश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख के नीचे आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई है।

वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 162 रहा और अब तक कुल 1,52,718 लोगों ने इस वायरस के आगे हार मान ली है।

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडें बताते हैं कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है।

पिछले 24 घंटे में 16,988 मरीज वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में वायरस से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,02,45,741 हो गई है।

इसके अलावा मौजूदा समय में देश में वायरस से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख से नीचे दर्ज की गई है।

दैनिक मामलों के आधार पर कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है, जिसकी वजह से कुल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार कमी आ रही है।

Back to top button