धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार, 97 दिनों बाद एक्टिव केस 5 लाख से नीचे

corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 44,111 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 738 लोगों की मौत हुई है। अबतक कोरोना से 4,01,050 लोग जान गंवा चुके हैं।

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए थे, वहीं, 853 लोगों की मौत हो गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 57,477 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,96,05,779 पर है।

ये लगातार 51वां दिन है जब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या दैनिक संक्रमण से अधिक देखने को मिली है।

संक्रमण की साप्ताहिक दर 2.50% पर बनी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले घट कर 4,95,533 पर आ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम दर्ज हुई हैं

टीकाकरण की स्थिति

देशभर में टीकाकरण का काम जोर पर है और अब तक 34,46,11,291 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।

Back to top button