लखनऊ: कोरोना काल में 19 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन दे रहा है अक्षयपात्र

अक्षय पात्र फाउंडेशन

लखनऊ। अक्षय पात्र फाउंडेशन कोरोना की तीसरी लहर में लखनऊ के 19000 लोगों में प्रतिदिन भोजन का वितरण कर रहा है। यह भोजन चारबाग हनुमान मंदिर के साथ लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल के साथ सिविल अस्पताल में भी दिया जा रहा है।

अक्षय पात्र के एजीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि पहली व दूसरी लहर के बाद कोविड के तीसरी लहर में भी अक्षय पात्र द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है।

लखनऊ में जहां 19000 लोगों को प्रतिदिन भोजन दिया जा रहा है वही गोरखपुर में ढाई हजार वह वाराणसी में 2000 लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है।

शर्मा के अनुसार लखनऊ में 24 जनवरी से भोजन का वितरण किया जा रहा है। लखनऊ शहर में जहां पीरनगर, डूडा कॉलोनी, आज़ाद नगर, बदनाम लड्डू चौराहा, चारबाग हनुमान मंदिर, सिविल अस्पताल, केजीएमयू हॉस्पिटल, नादरगंज, लोक बंधु हॉस्पिटल व राजाजीपुरम के डी ब्लॉक में भोजन वितरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही चिनहट ब्लॉक, काकोरी ब्लॉक, गोसाईगंज ब्लॉक, सरोजनी नगर ब्लॉक, मोहनलालगंज ब्लॉक के साथ बख्शी के तालाब ब्लॉक में भी अक्षय पात्र द्वारा भोजन वितरित किए जा रहे हैं।

शर्मा के अनुसार लखनऊ के अलावा वाराणसी व गोरखपुर के भी मुख्य अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों को अक्षय पात्र द्वारा भोजन दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान अक्षय पात्र द्वारा लखनऊ, वृंदावन मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बड़ी संख्या में राशन किट का वितरण किया जा चुका है।

Back to top button