यूपी: विद्युत कनेक्शन के नाम पर जेई द्वारा अवैध धन उगाही

उत्तर प्रदेश: एक उपभोक्ता द्वारा अवैध धन उगाही करने वाले जेई के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया है. पीड़ित ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से जेई अनुपम त्रिपाठी की लिखित में की शिकायत.

इमेज – रूपान्तर चित्र

सूत्रों के अनुसार उपभोक्ता से कनेक्शन के नाम पर जेई अनुपम कर रहा था अवैध वसूली. मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आया और जेई को निलंबित कर दिया गया है .

पीड़ित उपभोक्ता (सूत्र-मीडिया रिपोर्ट्स)

कनेक्शन के नाम वसूली करते जेई का आडियो आया सामने आया है जिसमे जेई अनुपम का आडियो पीड़ित द्वारा सुनाया गया है .वसूली का रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है .बता दें कि जेई सेस तृतीय के अमेठी पॉवर हाउस पर तैनात था. पीड़ित द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज करायी गयी है . फ़िलहाल जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है .

पीड़ित उपभोक्ता (सूत्र-मीडिया रिपोर्ट्स)
Back to top button