एप्पल के साथ अमेज़न,फेसबुक, गूगल,एल०जी०, माइक्रोसॉफ्ट और सोनी कंपनी नहीं खोल सकती अपने स्टोर

एप्पल का पहला स्टोर

25 वर्षों के बाद एप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खुला है | इसी के साथ जल्द ही गुरुवार को दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में भी खुलने वाला है|

25 वर्षों के बाद एप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खुला (Source-Social Media)

एप्पल के भारत में करीब 2500 कर्मचारी हैं | एप्पल ने अप्रत्यक्ष तौर पर अपने एप इकोसिस्टम से देश में करीब 10 लाख नौकरियां सृजित की हैं | मुंबई स्टोर में करीब 100 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं, जो 18 भाषाएँ बोलने में सक्षम हैं | जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में यह स्टोर 20000 वर्ग मीटर में बना हुआ है जहाँ पर आपको रिपेयरिंग की सुविधा भी मिलेगी |

इस स्टोर की ख़ास बात यह है कि एप्पल ने यह स्टोर 11 वर्ष के लिए अनुबन्ध पर लिया गया है | इसका मासिक किराया 42 लाख रुपये प्रति माह होगा | और अनुबंध समझौते के अनुसार, इस स्टोर के आस पास अमेज़न फेसबुक, गूगल, एल०जी०, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी और अन्य कंपनियां न तो अपना स्टोर खोल सकती हैं न किसी भी तरह का विज्ञापन इसके आस पास कर सकती हैं | भारतीय बाज़ार में एप्पल के स्टोर को लेके लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है ,लोग दूर दूर क्षेत्रो से स्टोर देखने के लिए आ रहे है |

Back to top button