अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या, तीनों हमलावर गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल
यू.पी. के कुख्यात गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यूपी के प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक अहमद को गोली मारी गई. गौरतलब है कि पिछले दिनों अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम को भी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
ANI से बातचीत में पुलिस ने बताया है कि तीनों हमलावारों को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से विजुअल्स सामने आए हैं. इस वीडियो में दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े हुए हैं. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वीडियो के मुताबिक मेडिकल के लिए ले जाते वक्त अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी दोनों को करीब से गोली मारी गई. प्रयागराज में घटना के बाद दहसत का माहौल है . धारा 144 लगा दी गयी है .
