दो चरणों में आयोजित होगी रणजी ट्राफी: BCCI सचिव जय शाह का एलान

BCCI Secretary Jay Shah

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा कि इस सीजन में रणजी ट्राफी दो चरणों में होगी, जिसमें पहले चरण में सभी लीग मैच होंगे।

एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इस सीजन में दो चरणों में रणजी ट्राफी आयोजित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में हम लीग मैचों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि नाकआउट जून में होंगे। महामारी के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए मिलकर काम किया जा रहा है। साथ ही साथ एक प्रतिस्पर्धी रेड-बाल क्रिकेट प्रतियोगिता भी सुनिश्चित कर रही है।

जय शाह ने कहा, ‘रणजी ट्राफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट है, जो भारतीय क्रिकेट को हर साल प्रतिभावान क्रिकेटर प्रदान करती रही है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम इस प्रमुख आयोजन के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।’

उम्मीद है कि 33 टीमों का टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण करीब एक महीने तक चलेगा। टूर्नामेंट पिछले साल कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था।

इस साल यह 13 जनवरी को शुरू होने वाला था, लेकिन देश भर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था। 4 जनवरी को बोर्ड ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रणजी ट्राफी के साथ-साथ कर्नल सीके नायडू ट्राफी को भी स्थगित कर दिया था।

बीसीसीआई की ओर से रणजी ट्राफी को लेकर आज हुई आधिकारिक घोषणा से एक दिन पहले कल कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में करना चाहता है।

Back to top button