Viral: BHU के एनुअल फेस्ट में दीपिका पादुकोण की डेटिंग हिस्ट्री वीडियो..
Deepika Padukone Past Affairs shone in BHU Annual Fest: दीपिका पादुकोण हाल ही में काॅफी विद करण में नजर आई थीं। जहां उन्होंने रिलेशनशिप्स को लेकर बात की थी। उन्होंने शो के दौरान बताया कि रणवीर से शादी तय होने से पहले वे दो-तीन लोगों के टच में थीं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने अफयर्स के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बनारस के बीएचयू कैंपस में।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो बीएचयू के एनुअल फेस्ट का है। इस फेस्ट में दीपिका के अफेयर्स और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक वीडियो बड़ी सी स्क्रीन पर चलाया जा रहा है। जिसमें उनके सभी पुरुष मित्रों को दिखाया गया हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जहां कुछ लोग शर्मनाक बताकर संस्कृति प्रिय बनने का ज्ञान दे रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि किसी को पर्सनल लाइफ का इस तरह से मजाक नहीं बनाना चाहिए।
This is BHU , Varanasi Uttar Pradesh
— RheA (@rheahhh_) November 8, 2023
They organised a drama to show the past of Deepika Padukone and how she dated many guys in past.
This is the lowest and cheapest thing that someone can do. pic.twitter.com/USPh84sEZ6
This BHU , Varanasi Uttar Pradesh
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 8, 2023
Memes are ok But This is character assassination of Indian actress Deepika Padukone!
It's just show the mindset of cheapest! It's shameful act! pic.twitter.com/KhK3oQrulX