देवरिया नरसंहार: जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 5 को गोली मारी, एक का गला काटा, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के देवरिया का फतेहपुर गांव, आज इस गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां दो गुटों के बीच के जमीन विवाद ने 6 जिंदगियां निगल लीं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सत्यप्रकाश दुबे का तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया. आरोपियों ने सत्यप्रकाश के परिवार के हर सदस्य को चुन-चुन कर मारा. यह तांडव लगभग आधे घंटे तक चलता रहा.

घटना को लेकर ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी है. कोई कुछ भी नहीं बता रहा. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जब आरोपी सत्यप्रकाश के घर पहुंचे तो उस समय उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी मौजूद थे. सत्यप्रकाश को घसीट कर घर से बाहर निकाला और धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं पर उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. उन्होंने आरोपियों से सत्यप्रकाश पर रहम की गुहार लगाई. लेकिन भीड़ पर तो जैसे खून सवार था, उन्हें बस बदला चाहिए था.

पहले सत्यप्रकाश को मौत के घाट उतारा

सत्यप्रकाश की हत्या के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा. सत्यप्रकाश की पत्नी और तीन बच्चे सलोनी, नंदिनी और गांधी पर भी हमला बोल दिया. हालांकि, तीनों बच्चें आरोपियों से जान बख्शने की भीख मांगते रहे, लेकिन किसी को भी दया नहीं आई. 8 साल का अनमोल भी वहीं पर था, वह रोने लगा. लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई. उस पर भी हमला किया. उसकी हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों में चल रही थी जमीन की लड़ाई

हत्या के पीछे की वजह सालों पुराना जमीन विवाद है. दोनों परिवारों में पहले भी जमीन को लेकर कई बार कहासुनी हुई थी, लेकिन ऐसा हो जाएगा, इसका किसी को अनुमान नहीं था. लेड़हां टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की लड़ाई थी। सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से झगड़ा चल रहा था। जमीन विवाद की रंजिश में दोनों पक्ष लगातार आमने- सामने आ रहे थे। सोमवार सुबह प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई। इसके बाद दर्जनों लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। वे लाठी-डंडों और बंदूक से लैस थे। घर के बाहर बैठे सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मरने वालों में दो पुरुष, दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी गांव छोड़कर भाग गए. पुलिस की कई टीमें गांव में गश्त कर रही हैं.

गांव में सन्नाटा पसरा, इलाके में तनाव

वहीं, गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना को लेकर कोई भी ग्रामीण कुछ भी नहीं बता रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Back to top button