UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती अधिसूचना, 60,244 पदों पर भर्ती?

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। जानिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कब नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यह परीक्षा प्रदेश भर में करीब 5000 केंद्रों पर एक पाली होगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी होगा, इसका इंतजार लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं. इस इंतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने वाली है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 60,244 पदों पर भर्ती के लिए इसी सप्ताह नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी.

गौरतलब है कि पुलिस सेवा में जाने का सपना देख रहे युवा लंबे समय से उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए 15 से 30 दिन का समय दिया जा सकता है.

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि यह परीक्षा प्रदेश भर में करीब 5000 केंद्रों पर एक पाली होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन संघ लोक सेवा आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उनके जिलों में पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर किया गया है।

बोर्ड ने सभी डीएम को उनके जिले के परीक्षा केंद्रों की सूची देते हुए शासनादेश के मुताबिक आगे की कार्यवाही करने के लिए कहा है। लिखित परीक्षा का प्रबंधन संबंधित जिलों के डीएम द्वारा जिला पुलिस के आयुक्त व एसपी के सहयोग से कराया जाएगा।

Back to top button