Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा का इमोशनल ड्रामा, बिग बॉस से शो छोड़ने की लगाई गुहार

बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो रिलीज हुई है जिसमें प्रियंका चोपड़ा कि बहन मन्नारा काफी इमोशनल दिख रही है। इतना ही नहीं वह घर से बाहर जाने की बात करते भी दिख रही हैं।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सलमान खान की कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को लेकर इन दिनों दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। बिग बॉस के घर में प्यार और तकरार दोनों ही देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट अपना-अपना शानदार गेम खेल रहे हैं। एक तरफ जहां बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा करवा चौथ सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दे रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा रोती दिखेंगी।

सूत्र: सोशल मीडिया

मन्नारा चोपड़ा रोती हुई कहती हैं कि बिग बॉस मुझे कंफेशन रूम में आना है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे ये शो एग्जिट करना है। मन्नारा बहुत रोती नजर आ रही हैं। कलर्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मन्नारा की आखें हैं आंसुओं से भरी, किसने किया उसे हर्ट?  सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।

राशन टास्क में हुआ हंगामा

शो की बात करें तो बीते एपिसोड में राशन टास्क हुआ था। इस दौरान बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट से गुस्सा होते दिखे थे। दरअसल, कोई भी बिग बॉस की बात नहीं सुन रहा था और सिर्फ अपनी कह रहा था। वहीं टास्क के दौरान काफी कंफ्यूजन देखने को मिला। इसीलिए बिग बॉस ने टास्क बीच में ही रोक दिया था। 

अंकिता की वजह से पहले भी घर छोड़ना चाहती थी मन्नारा
आपको बता दे कि इससे पहले भी मन्नारा, सलमान खान के शो बिग बॉस का घर छोड़ कर जाना चाहती थी दरअसल, कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच काफी बड़ा विवाद हो गया था। उनके झगडे को देखकर घर में मौजूद सभी हैरान रह गए थे। उनके बीच झगड़ा खानजादी के वजह से हुई थी। उस वक्त भी मन्नारा काफी परेशान हुईं थी और खूब रोईं थी। साथ ही उन्होंने बिग बॉस से कहा था कि वो शो छोड़कर जाना चाहती हैं।

Back to top button