बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव से बदसलूकी

बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिन से वाराणसी के दौरे पर हैं।

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Image Source: Social media)

तेज प्रताप यादव शुक्रवार की देर रात वाराणसी के जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के मालिक ने तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों का सामान निकालकर होटल के बाहर रखवा दिया था | जिससे नाराज होकर तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ सामान लेकर देर रात रीवा होटल छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने इसके खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर भी दी है। तहरीर के मुताबिक होटल प्रबंधन के ऊपर सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह घटनाक्रम राजनीतिक रूप भी ले सकता है।

तेज प्रताप यादव के नजदीकी और वाराणसी के रहने वाले प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जब अस्सी घाट से लौटकर तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ होटल पर लौटे तो होटल के रिसेप्शन पर उनके सुरक्षाकर्मियों के कमरे का पूरा सामान रखा हुआ था। सीसीटीवी को देखने के बाद पता चला कि तेज प्रताप यादव के कमरे को खोला गया है। बिहार सरकार के एक मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर ठीक नहीं है। इसका मामला बनता है और शिकायत की गई है।

प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जैसे ही तेज प्रताप वापस आए तो सामान बाहर निकला देखकर उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को तत्काल होटल पर बुलाया। सीसीटीवी की जांच करवाई और मामले से उन्हें अवगत कराया। होटल प्रबंधन ने उनसे वापस आने की गुजारिश भी की लेकिन मामला चौकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ था तो उन्होंने होटल छोड़ना बेहतर समझा। होटल से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव योगी जी के आवास पर रुके हुए हैं |

Back to top button