पहले चरण की 53 सीटों के बसपा उम्मीदवार घोषित, 14 मुस्लिमों को टिकट

bsp candidate list

लखनऊ। आज 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर लखनऊ स्थित आवास पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उप्र विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 11 जनपदों की 53 सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

इस दौरान मायावती समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी पार्टी है। मैंने जितने भी दलित महापुरुषों पर जिले बनाए या योजनाओं का नाम दलित महापुरुषों के नाम पर रखा उन सभी को अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में बदल दिया। 


खुद के चुनाव नहीं लड़ने पर मायावती ने कहा कि कांशीराम जब तक पार्टी का काम संभाल रहे थे तब मैंने चार बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा। तीन बार राज्यसभा और दो बार विधान परिषद की सदस्य रही।

उन्होंने कहा अब मेरी ऊपर पूरी पार्टी की जिम्मेदारी है। इस वजह से मैंने सीधे चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया और पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का काम कर रही हूं।

2022 में बसपा की सरकार बनेगी

मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बसपा सरकार बनाएगी। बसपा गरीब, पिछड़ों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे। अपने जन्मदिन पर मायावती ने कहा कि अगर 2007 की तरह इस बार भी हमारी सरकार बनती है तो यही मेरे जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा होगा। 

Back to top button