महंथ नरेंद्र गिरी की मौत की गुत्थी सुलझाने को CBI ने बनाई 6 सदस्यों की टीम

cbi

प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंथ नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने कमर कस ली है। महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले की जांच के लिए सीबीआई ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है।

बताया जा रहा है कि यह टीम प्रयागराज के लिए रवाना भी हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को उप्र की योगी सरकार ने नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की थी।

सोमवार को महंथ नरेंद्र गिरी मृत पाए गए थे, मगर उन्होंने आत्महत्या की थी या हत्या हुई थी, अब तक इस राज से पर्दा नहीं उठ पाया है।

सुसाइड नोट में नामित शख्स गिरफ्तार

महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। संदीप तिवारी को बुधवार की शाम गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले दो अन्य आरोपियों आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

आरोपियों को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घटनास्थल से बरामद कथित सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा था, ‘मैं बहुत दुखी होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी की होगी।’ आनंद गिरि, महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य हैं, जबकि आद्या प्रसाद तिवारी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी हैं।

Back to top button