घड़ियाल को लड़की ने नहलाया, फिर मारकर खा गई, वीडियो वायरल

Viral Video: चीन में एक लड़की के वीडियो से खूब वायरल हो रहा है. एक लड़की खुद को फूड ब्लॉगर बताती है. हाल ही में उसने चीनी सोशल मीडिया साइट डोयिन पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 90 किलो के एक घड़ियाल को मारकर उसे खाते हुए दिख रही है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगर के विडियो को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. असल में दिखने में बेहद क्यूट-सी इस ब्लॉगर ने पहले अपने घर के बाथरूम में 90 किलो वजनी एक घड़ियाल को बड़े प्यार से नहलाया. फिर उसे मारकर खा गई. लड़की ने खुद घड़ियाल की हड्डियां निकालते और उसे पकाने का विवादित वीडियो भी पोस्ट किया, जिसे वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

Chu Niang Xiao He नाम से फेमस इस फूड ब्लॉगर के वीडियो ने पूरे चीन में हंगामा मचाया हुआ है. क्योंकि, यहां बिना लाइसेंस कोई भी व्यक्ति मगरमच्छ और घड़ियाल को पकाकर खा नहीं सकता. ओडिटी सेंट्रल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, शू नियान्ग के चीनी नेटवर्किंग साइट Doyin पर 35 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. जैसे ही उन्होंने घड़ियाल को पकाते और उसका लुत्फ उठाते हुए वीडियो पोस्ट किया, लोग दंग रह गए.

डोयिन पर वायरल हुई क्लिप में देखा जा सकता है कि शू नियॉन्ग घर पर ही घड़ियाल को मौत के घाट उतारकर उसे पकाने और खाने की रेसिपी बता रही हैं. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि शू नियॉन्ग बेखौफ होकर जिंदा घड़ियाल को मुस्कुराते हुए शावर के नीचे नहलाती हुई नजर आती हैं. वीडियो में उन्हें बड़े से ब्रश की मदद से घड़ियाल की ऊपरी स्किन को साफ करते और फिर मीट काटते हुए देखा जा सकता है.

कई डोयिन यूजर्स ने पशु क्रूरता का मामला उठाते हुए स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की है. विवाद बढ़ता देख फूड ब्लॉगर ने जो सफाई दी, उससे नेटिजन्स और भी क्रोधित हो गए. फूड ब्लॉगर का कहना था कि उसने चमड़े के प्रोडक्ट के लिए इस घड़ियाल को कृत्रिम तरीके से पाला था. ऐसे में उसकी तो जान जानी ही थी. हालाकि अभी तक चाइना सरकार का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

Back to top button