दिल्ली में फिर बढ़ रहे हैं करोना के मामले, गृह मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 7340 नए मामले

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आपात बैठक बुलाई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में एक बैठक बुलाई है।

इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि 96 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7,519 पर पहुंच गई है। 

दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 4,82,170 हो गई है। दिल्ली में कुल सक्रिय केस  की संख्या 44,456 है। पिछले 24 घंटे में 7,117 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे हैं। ठीक हुए संक्रमितों की संख्या 4,30,195 हो गई है।

बता दें कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 10 हजार सैंपल की जांच भी कम हुई है, लंबे समय बाद पॉजीटिविटी दर 15 फीसदी के करीब आई है।

वहीं, ऐसा दूसरी बार हुआ है कि एक ही दिन में 95 से ज्यादा लोगों की जान गई है। दिल्ली में संक्रमण दर 14.78 फीसदी, रिकवरी दर 89.22 फीसदी, सक्रिय मरीजों की दर 9.21 फीसदी, कोरोना वायरस से मृत्युदर 1.56 फीसदी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4288 हो चुकी है।

Back to top button