बजट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुनें इनमे से कोई एक, यादगार रहेगी शादी

marriage

वर्तमान समय में शादियों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ता जा रहा है, हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग आपके शादी के खर्च को बढ़ा देती है।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जिसमें आप गिने-चुने मेहमानों के साथ कम बजट में अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बजट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में-

उदयपुर

The 10 Best Wedding Hotels in Udaipur (with Prices) - Tripadvisor
udaipur destination wedding

राजस्थान की एक बहुत ही प्यारी जगह है उदयपुर, जो आपके शादी में रॉयल टच देगी। यहां शादी करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। कम मेहमानों के साथ यहां शादी करने का इरादा जिंदगीभर के लिए यादगार लम्हा होगा।

जयपुर

jaipur destination wedding

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दूसरी सबसे खूबसूरत जगह है जयपुर। यहां कई ऐसी पुराने किले और इमारतें हैं जो आपकी शादी को रॉयल बना सकते हैं। जयपुर शॉपिंग के लिए भी एक बेहतरीन जगह है।

मसूरी

Destination Wedding Venues in Mussoorie

अगर आपकी शादी गर्मियों में होने वाली है तो आप मसूरी को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। चारों तरफ पहाड़ और हरियाली शादी को तो यादगार बनाएगी ही, फोटोज़ भी लाजवाब आती है।

कसौली

Destination Wedding in kasoli

हिमाचल प्रदेश का कसौली ऐसी डेस्टिनेशन वेडिंग है जहां खूबसूरत नजारों की कोई कमी नहीं और साथ ही कम पैसों में घूमने-फिरने से लेकर शादी के इवेंट को भी मैनेज किया जा सकता है।

महाबलेश्वर

Destination Wedding in Mahabaleshwar

महाराष्ट्र में इस समय भी मौसम ऐसा होता है जहां आप नॉर्मल कपड़ों में भी कंफर्टेबल रह सकते हैं।

तो महाबलेश्वर में भी शादी करने का आइडिया सही रहेगा। जहां सभी फुल टू एंजॉय कर पाएंगे।

आगरा

Destination Wedding in Agra

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आगरा काफी रोमांटिक और रॉयल जगह है।

अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं और बहुत ज्यादा पैसे नही खर्चना चाहते, तो इसे चुनें।

Back to top button