लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई गोल फॉर आल ने जरूरतमंदों को किया निःशुल्क वस्त्र वितरण

लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई गोल फॉर आल ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंदों को निःशुल्क वस्त्र आदि का वितरण किया.

गोल फॉर आल ने जरूरतमंदों को किया निःशुल्क वितरण

मानवीय संवेदनाओं के पक्षधर हर्षित सिंह (निदेशक- लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज) के दिशा निर्देशन में लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई गोल फॉर आल के टीम के सदस्यों ने मानस सिटी , इंदिरा नगर एवं सुगामऊ, क्षेत्रों के पास स्थित मलिन बस्तियों में करीब 400 जरुरतमंदों को कपड़े, जूते, चप्पल इत्यादि निःशुल्क वितरण किया ।

लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई गोल फॉर आल टीम

गोल फॉर आल संस्था समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए समय समय पर कैंप के माध्यम से मदद करती रहती है.संस्था के फाउंडर श्री हर्षित सिंह का सोचना है कि समाज में सभी को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए .जिससे समाज का कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रह जाये .उन्होंने कहा कि ना सिर्फ सरकार का बल्कि ये हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर समाज के विकास के प्रयास करे.

इस डोनेशन ड्राइव में गोल फॉर ऑल के सहयोगी नोएल सिमॉन्ड्स, अमित सिंह, संदीप कनौजिया, नमन चौधरी, सचिन वर्मा, प्रवीन राय, अक्षत वर्मा, करन सियाल एवं अमन वर्मा उपस्थित थे ।

Back to top button