उत्तर प्रदेश बिजली हड़ताल पर कड़ी हुई सरकार

650 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई

उत्तर प्रदेश बिजली हड़ताल पर कड़ी हुई सरकार |

लखनऊ में 650 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई, 9 एजेंसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा,जिन एजेंसियों पर एफआईआर ही हुई है उन्हें भविष्य में प्रतिबंधित कर दिया गया है |

हड़ताल वापस लेने के लिए बिजली कर्मचारी/नेताओं को दिया गया नोटिस, पावर कारपोरेशन ने 19 लोगों को दिया नोटिस|

  • हाईकोर्ट हुआ सख्त, बिजली नेताओ का तलब किया।
  • UP में 650 आउटसोर्सिंग बिजली कर्मियों की सेवाएं खत्म।
  • बिजली उत्पादन हड़ताल के चलते आपूर्ति बाधित।
  • संविदा कर्मियों पर कार्यवाही से हालात बेहद खराब हुए।
  • लखनऊ,वाराणसी,कानपुर सहित बड़े शहरों में जमकर कटौती।
  • UP के ग्रामीण इलाको में बिजली सप्लाई बाधित।
  • UP में हड़ताल से 8 इकाई का उत्पादन ठप हुआ।
  • UP में 18500 मेगावाट उत्पादन हड़ताल से प्रभावित।
  • प्रदेश में 3 दिनों की हड़ताल पर गये है बिजली कर्मी।
उत्तर प्रदेश बिजली हड़ताल (source media)
Back to top button