IND vs ENG: गेंदबाजों ने कराई मैच में भारत की वापसी, इंग्लैंड ने गंवाए छह विकेट

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 134 बना लिए है।
इस तरह इंग्लैंड को अपनी पहली पारी की में 241 रनों की बढ़त के साथ अब तक कुल 375 रन की बढ़त मिल चुकी है।
इससे पूर्व भारत की पहली पारी मात्र 337 रन पर सिमट गई थी। भारत अपने तीसरे दिन के स्कोर 257/6 रन से आगे आज 80 रन ही जोड़ पाया। सुंदर ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका वह 85 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई।
241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा जब रोरी बर्न्स को आर अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया।
दूसरी सफलता भी अश्विन ने दिलाई। उन्होंने डॉम सिब्ले को 16 रन पर पुजारा के हाथों कैच आउट किया। तीसरी सफलता इशांत शर्मा ने भारत को दिलाई। उन्होंने डैनियल लॉरेंस को 18 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा, जो 7 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।
पांचवीं सफलता भारत को जो रूट के रूप में मिली जो 32 गेंदों में 40 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हुए। छठा झटका इंग्लैंड को ओली पोप के रूप में गिर शाहबाज नदीम की गेंद पर 28 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।
