पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, कही यह बात

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, दमनकारी, विभेदकारी व उत्पीड़नात्मक आचरण किए गए व नीतियाँ बनाई गईं। इन सबके विरोध में मैंने यह निर्णय लिया है की आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ जहाँ से भी चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहां से चुनाव लडूंगा।

उन्होंने कहा ये सिद्धांतों की लड़ाई है। वह चुनाव में गलत के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

बता दें कि अमिताभ ठाकुर को 23 मार्च 2021 को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति के संबंध में गृह मंत्रालय से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि वह अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं है। इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है।

इसके पहले अमिताभ ठाकुर ने 2017 में केंद्र से राज्य कैडर बदलने की मांग की थी जिसे केंद्र ने ठुकरा दिया।

ठाकुर को 12 जुलाई 2015 को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने पर निलंबित कर दिया गया था।

इसके बाद उनके खिलाफ एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने अप्रैल 2016 तक उनका निलंबन जारी रखा।

Back to top button