उप्र की ब्यूरोक्रेसी में फिर फेरबदल, आधा दर्जन IAS अफसरों के तबादले; बदले गए इन जिलों के डीएम

लखनऊ। उप्र की ब्यूरोक्रेसी में शुक्रवार को बड़़े फेरबदल के बाद शनिवार देर रात भी प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के डीएम और कई प्राधिकरणों के वीसी समेत आधा दर्जन और आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।
भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर संजय कुमार खत्री संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम को डीएम प्रयागराज बनाया गया। भानु चंद्र गोस्वामी को यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का सीईओ बनाया गया।
सुजीत कुमार सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण को कौशाम्बी का डीएम बनाया गया। दिनेश चंद्र विशेष सचिव संस्कृति को डीएम बहराइच बनाया गया।
वहीं शम्भू कुमार डीएम बहराइच को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया। अमित कुमार सिंह डीएम कौशाम्बी को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
आपको बता दें कि इसस पहले शुक्रवार को पांच जिलों के डीएम सहित 12 आईएएस अफसर स्थानांतरित किए गए। गोरखपुर और झांसी मंडल के कमिश्नर भी बदले गए।
शासन स्तर पर कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के विभाग बदले गए। सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामीरेड्डी को सहकारिता से हटाकर उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया। बीएल मीणा को सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
