Health Care Trust द्वारा Central Academy School में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
Health Camp: वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा सेंट्रल एकेडमी स्कूल इंदिरा नगर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में सीनियर डाइटिशियन डॉक्टर वरुणा सिंह ने स्कूल के बच्चों को खाने-पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया और जंक फूड जैसे हानिकारक चीजों से बचाव के लिए जानकारी भी दी गई. इस कार्यक्रम में 300 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में केक भी काटा गया और स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर भी शामिल रहे.

इस कार्यक्रम में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर धृति मध्यान ने बच्चों को खेल कूद में लगने वाली चोट से कैसे बचाव करें और फिजिकल रूप से कैसे फिट रहें उसके बारे में भी जानकारी दी गई|
स्पीच थैरेपिस्ट डॉक्टर दिव्या पांडे ने बच्चों में सुनने और बोलने में होने वाली समस्याओं के बारे में कैसे बचाव कर सकते हैं और किन-किन बातों का ध्यान हमें रखना चाहिए इसके बारे में बताया. इस कार्यक्रम में हेल्थ केयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सरित सिंह, विवेक एम कुमार और डाइटिशियन नीता सिंह भी उपस्थित रही.


कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हेल्थ केयर ट्रस्ट लगातार स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता रहता है स्कूल के माध्यम से बच्चों के अंदर समाज की सेवा और सहयोग करने की भावना को बढ़ाने का कार्य भी संस्था लगातार कर रही है स्वस्थ भारत सुंदर भारत के मिशन को संस्था लगातार आगे बढ़ने का कार्य कर रही है