कोरोना: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11,499 नए मामले, एक्टिव केस 1,21,881

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,499 नए केस आए और 255 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 23,598 लोग रिकवर हुए।

अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482 हो गई है। रिकवरी रेट 98.52% है। फिलहाल, 1,21,881 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.28% है।

इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.01% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.36% है। गुरुवार को देश भर में 11,36,133 कोरोना टेस्ट हुए।

अब तक 76.57 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 177.13 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।

MP में कोरोना के 530 नए मामले सामने आए

मप्र में कोरोना संक्रमण के कारण दो मरीजों की मृत्यु हुई है और 530 नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कोरोना के कारण 10,726 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है।

गुजरात में कोरोना के 245 नए केस मिले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,22,119 हो गए और मृतकों की संख्या 10,924 पर पहुंच गई।

Back to top button