कोरोना: लगातार 46वें दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा, रिकवरी दर लगभग 97 फ़ीसदी

corona test

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 979 लोगों ने जान गंवाई है।

13 अप्रैल के बाद मौतों का आंकड़ा एक हजार ने नीचे आया जबकि लगातार 46वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा नए मामलों से ज्यादा रहा है।

इसके साथ ही अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी घटकर 5,72,994 पर आ गया है, जो कि कुल मामलों का सिर्फ 1.89 फीसदी है। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही भारत ने टीकाकरण में भी रिकॉर्ड बना लिया है।

कुल टीकाकरण के मामले में भारत ने अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। दौरान राहत की बात यह भी है कि देश में कोरोना से हर दिन हो रही मौतों का आंकड़ा भी 1 हजार से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 979 लोगों ने दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के 58,578 मरीज ठीक हुए हैं।

देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 96.80 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक के साथ ही दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 5 फीसदी से नीचे रह रही है।

आईसीएमआर के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 70 हजार 515 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब कल तक कुल 40,63,71,279 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Back to top button