कोरोना: 70 दिनों बाद सबसे कम दैनिक मामले, पर मौतों ने बढ़ाई टेंशन

corona patient died

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर खात्मे की ओर है, मगर मौत के मामले अब भी दहशत पैदा कर रहे हैं।

देश में कोरोना 70 दिनों के अपने सबसे निचले स्तर पर आ चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 84332 नए केस मिले हैं, जो बीते 70 दिनों में सबसे कम है।

इस दौरान चार हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं। बीते कुछ समय से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी 63 दिनों बाद 11 लाख से नीचे आ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4002 लोगों ने जान गंवाई है। इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,67,081 पंहुच गया है।

वहीं, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,93,59,155 पार कर गई है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 10,80,690 है। बताया जा रहा है कि मौत के आंकड़ों के पीछे कुछ राज्यों द्वारा पुराने मामलों को अपडेट करना भी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक 2,79,11,384 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और इनमें से 1,21,311 मरीज बीते 24 घंटे में रिकवर हुए हैं।

इस तरह से बीते 30 दिनों से देश में नए मरीजों से अधिक रिकवर होने वाले लोगों की संख्या है। इस तरह से देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.07 हो गया है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5 फीसदी से नीचे 4.94 आ गया है।

Back to top button