कोरोना: पिछले 24 घंटे में 11,067 नए मामले, 94 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,08,58,371 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए, जबकि 94 मरीजों के इस वायरस के चलते मौत हुई है।
लगातार पांचवें दिन वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 100 से कम है। पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों की मौत के बाद देश में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,55,252 हो गया है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,087 मरीज वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। देश में वायरस से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 1,05,61,608 है।
इसके अलावा हर दिन दैनिक संक्रमितों से ज्यादा रिकवर हुए मरीजों का संख्या ज्यादा आती है, जिसकी वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है।
कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 1,41,511 लोगों का अस्पतालों या घरों में इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है।
ये संख्या कई दिनों से लगातार दो लाख से कम आ रही है। वहीं टीकाकरण अभियान के तौर पर देश में 66 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक कोरोना का टीका लग चुका है।