कोरोना: 72 दिन में सबसे कम नए दैनिक मामले, पर मौतों का आंकड़ा चिंताजनक

corona death

नई दिल्ली। मौतों के मामले में देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई जबकि मौतों का आंकड़ा अब भी चिंताजनक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं, 72 दिनों बाद कोरोना मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। इसी अवधि में 3921 लोगों की जान चली गई है।

इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई। बता दें कि देश में पिछले लंबे समय से कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में 1,19,501 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल, देश में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 13 जून, 2021 तक देश में 37,96,24,626 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 14,92,152 नमूनों की जांच सोमवार को हुई। 

Back to top button