उप्र चुनाव: अपना दल को 18 व निषाद पार्टी को 12 सीटें देगी भाजपा

anupriya patel sanjay nishad

लखनऊ। उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी को दी जाने वाली सीटों पर मोटे तौर पर सहमति बना ली है। भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इन दोनों दलों के साथ एक-एक सीट पर व्यापक चर्चा कर उनको अंतिम रूप दिया है।

अपना दल को अधिकतम 18 सीटें, जबकि निषाद पार्टी को 12 सीटें मिल सकती हैं। अपना दल ने एमएलसी और भावी सरकार में मंत्री को लेकर भी भाजपा से बातचीत की है।

अपना दल को दी जाने वाली 15 सीटों की पहचान पूरी की जा चुकी है। इनमें अधिकांशतः मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, झांसी, बहराइच, लखनऊ, जौनपुर, रायबरेली और रामपुर जिलों की सीटें शामिल हैं।

आधा दर्जन सीटों पर चर्चा चल रही है। इसी तरह संजय निषाद की निषाद पार्टी को दी जाने वाली लगभग 12 सीटों की भी पहचान कर ली गई है। अभी अंतिम दौर की बातचीत चल रही है।

एनडीए गठबंधन को यूपी में प्रचंड बहुमत मिलेगा:शाह

एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गठबंधन राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।

भाजपा से चुनावी गठजोड़ के बाद अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पिछड़ों और दलितों के हित में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी दी।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने के लिए यूपी में एनडीए मिलकर चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है।

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद में ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय वह साथ में आए थे और तब भी एनडीए की जीत हुई थी।

Back to top button