आगरा: सपा के जुलुस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, एसपी ने दिए जांच के आदेश

samajwadi party logo

आगरा (उप्र)। समाजवादी पार्टी आगरा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान सदर तहसील जाते समय पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले में हिंदू संगठनों ने वीडियो में शामिल लोगों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

वहीं, आरोपों पर सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि उन्हें नहीं पता नारे किसने लगाए, पार्टी को बदनाम करने के लिए किसी ने भीड़ में घुसकर ऐसा किया होगा। यह आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 10.30 बजे महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन देने के लिए सदर तहसील जा रहे थे।

तभी रास्ते में जुलूस में शामिल हुए एक युवक ने पहले अखिलेश यादव जिंदाबाद और फिर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए। जुलूस में शामिल लोग कुछ देर के लिए हिचके। फिर वाजिद निसार के नाम के नारे लगे।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान जिंदाबाद नारेबाजी के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खबली मच गई।

हिंदू जागरण मंच के डॉ. सुरेश भगौर व अमित चौधरी ने प्रदेश के डीजीपी से जुलूस में शामिल लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद सपा और अखिलेश यादव को ट्रोल किया जा रहा है।

सपा नेता ने की नारे लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

इस सम्बन्ध में सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने एसपी सिटी रोहन बोत्रे से मुलाकात की। नारे लगाने के आरोपित व्यक्ति से पार्टी का कोई संबंध नहीं होने की बात कहते हुए उसके विरुद्ध एफआईआर की मांग की है।

नारे लगाने वाले व्यक्ति की पहचान सुल्तानगंज पुलिया निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई है। पंकज ने अपना वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने से इनकार किया है।

इस संबंध में एसपी सिटी रोहन बोत्रे का कहना है कि वायरल वीडियो मामले में जांच शुरू हो गई है। तथ्यों की जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण के बाद सपा में हड़कंप मचा है। 

Back to top button