UP Breaking news: इनकम टैक्स विभाग ने यूपी के कई भ्रष्ट IAS और अन्य ऑफिसर्स का काला चिट्ठा चीफ सेक्रेट्री DS मिश्रा को भेजा
लखनऊ: लोकभवन के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इनकम टैक्स विभाग (INCOME TAX DEPARTMENT)ने कई भ्रष्ट आईएएस (IAS) व अन्य अधिकारियों की काला चिट्ठा की लिस्ट और अहम् दस्तावेज़ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा को भेजा है .

सूत्रों के अनुसार इसके बाद मुख्य सचिव रिपोर्ट की कॉपी यूपी के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ (Chief minister of up)के सामने प्रस्तुत करेंगे .बता दें कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और कई और नामो का खुलासा शासन की तरफ से जल्दी ही किया जायेगा .अभी तक कोई भी सरकार के तरफ से अधिकारिक बयान नहीं आया है .
