अल जौहर ट्रस्ट मामले में आजम खान के ठिकानों पर Income Tax की ताबड़तोड़ छापेमारी

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार सुबह 6 बजे से आजम खान के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा अल जौहर ट्रस्ट के खातों में हुई गैरक़ानूनी लेन देन मामले को लेके छापेमारी की जा रही है।

कहा कहा की जा रही है छापेमारी?

इनकम टैक्स विभाग द्वारा रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सीतापुर, लखनऊ, सहारनपुर में छापेमारी जारी है। लखनऊ के रिवरबैंक कॉलोनी में उनके रिलेटिव के घर छापेमारी की जा रही है। आजम खान के सभी ठिकानों के साथ साथ उनके करीबी रिश्तेदारों के ठिकानों पे छापेमारी की जा रही है। आजम खान के व्यक्तिगत खातों, अल जौहर ट्रस्ट के खातों के साथ साथ उनके सभी करीबियों के खातों की जांच पड़ताल की जाएगी। छापेमारी में मिले तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी जांच की जाएगी।

क्यों की जा रहे है छापेमारी?

इनकम टैक्स विभाग को रामपुर में स्थित अल जौहर ट्रस्ट के खातों में कई गड़बड़ियों मिली है। ये छापेमारी इन गड़बड़ियों के जांच के लिए है। छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स विभाग द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है .

Back to top button