भारत जीत रहा है कोरोना की जंग, पिछले 24 घंटे में 29 हजार नए केस

पिछले 24 घंटे में 40791 कोरोना संक्रमित लोग हुए डिस्चार्ज
नई दिल्ली। भारत कोरोना की जंग जीतता दिखाई दे रहा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी देखने को मिल रही है।
मंगलवार को कोरोना वारयस के करीब 29 हजार नए केस सामने आए, जिससे कुल केसों की संख्या बढ़कर 88,74,291 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,164 नए केस मिले हैं और 449 लोगों की मौतें हुई हैं।
पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या में 12077 केसों की गिरावट आई है, जिससे यह आंकड़ा अभी 82,90,371 पर है। वहीं देश में कुल कोरोना केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 88,74,291 पर पहुंच गया है।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 40791 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह से कोरोना वायरस से जंग जीतने वालों की संख्या 82,90,371 पहुंच गई है।
बता दें कि कोविड-19 के लिए 16 नवंबर तक कुल 12,65,42,907 सैंपल्स का परीक्षण किया गया। इनमें से, 8,44,382 सैंपल्स का कल टेस्ट किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ये जानकारी दी।
दिल्ली में भयावह हैं हालात
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेह है। हालांकि, बीते एक दो दिनों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को पिछले 24 घंटो के दौरान 3,797 नए मामले सामने आए। इस दौरान 99 लोगों की जान कोरोना से हुई वहीं 3,560 लोग स्वस्थ भी हुए।
राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 4,41,361 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 7,713 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। जबकि 4,41,361 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
एक्टिव केस की बात करें ताजा आंकड़ों के अनुसार 40,128 लोगों का इलाज चल रहा है। 26,533 लोग ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में हैं।
