IPL 2023: किंग खान हुए रिंकू सिंह के फैन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेहद सामान्य परिवार में जन्मे रिंकू सिंह| रिंकू सिंह ने IPL 2023 सत्र के GT vs KKR के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के उड़ाते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 विकेट से जीत दिला दी।

किंग खान हुए रिंकू सिंह के फैन (Image source:Social Media)

केकेआर की इस जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह ही थे। मैच के बाद शाहरुख खान ने फोन किया था। इस बारे में रिंकू ने कहा वह शाहरुख खान से बात नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा- जीत के बाद शाहरुख ने फोन किया था। मुझे उनसे बात करने में शर्म आ रही थी। रिंकू ने मैच में 21 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के उड़ाए। इसमें से 5 छक्के आखिरी ओवर में लगाए गए।

रिंकू ने साथ ही बताया कि ऑक्शन के दौरान जब उन पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने बोली लगाई तो वह हैरान थे। उनकी फैमिली और उन्होंने कभी उतने पैसे नहीं देखे थे। रिंकू का बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे, जबकि कोलकाता ने उन्हें 55 लाख रुपये में टीम से जोड़ा था। कोलकाता की इस रोमांचक जीत के बाद हर कोई उनकी बैटिंग का कायल हो गया है।

रिंकू सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय था जब वह झाड़ू पोछा का काम करते थे, लेकिन अब समय बादल गया है। रिंकू सिंह ने अपने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को परिवार को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने काफी संघर्ष किया है। मैं किसान का बेटा हूं। GT vs KKR के मैच में गुजरात ने 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जबकि रिंकू और वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर टीम ने 207 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी ।

Back to top button