IPL 2024 Points Table: मुंबई की जीत के बाद बदला प्वाइंट्स टेबल समीकरण

MI vs PBKS: आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एमआईने पंजाब को 9 रनों से हरा दिया था। मुंबई इस जीत के बाद 9वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में दो पायदान की छलांग लगाई है। मुंबई इस जीत के बाद 9वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है। मुंबई ने इस सीजन का तीसरा मैच जीता है। एमाई के अलावा गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 6-6 अंक है, मगर बेतर नेट रन रेट होने के चलते एलएसजी और डीसी उनसे आगे हैं। वहीं पंजाब किंग्स इस हार के साथ 9वें पायदान पर खिसक गई है। पीबीकेएस की यह सीजन की 7 मैचों में 5वीं हार है।

आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल

रैंक टीममैच जीत हार पॉइंट्स 
1राजस्थान रॉयल्स76112
2 कोलकाता नाइट राइडर्स6428
4 चेन्नई सुपर किंग्स 6428
4सनराइजर्स हैदराबाद6428
5लखनऊ सुपर जाइंट्स6336
6दिल्ली कैपिटल्स7346
7मुंबई इंडियंस7346
7गुजरात टाइटंस7346
8पंजाब किंग्स7254
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7162
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

टॉप पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 7 मैच में से 6 मैचों में जीत हासिल की, जबकि एक मैच में हार का सामना किया। राजस्थान रॉयल्स 12 अंक के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं।

Image credit-social media platform

दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूद है, जिन्होंने 6 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल कर 8 अंक हासिल किए है। बेहतर नेट रनरेट की वजह से सीएसके से एक कदम आगे मौजूद है।

सीएसके तीसरे नंबर पर

तीसरे नंबर पर सीएसके की टीम का नाम है, जिन्होंने 6 मैचों में से 4 मैच जीते है, जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है। चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे पायदान पर है।

Image credit-social media platform

वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस को एक स्थान का फायदा हुआ। मुंबई की टीम सातवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस आठवें और पंजाब किंग्स 9वें स्थान पर है। आरसीबी की टीम मौजूदा सीजन में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे केवल एक ही जीत अभी तक हासिल हुई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टेबल में सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है. बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है. बेंगलुरु के पास 2 प्वाइंट्स मौजूद हैं. टेबल में आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है, जिसक पास 2 प्वाइंट्स हैं.

Back to top button