Lok Sabha Polls: पीएम मोदी ने ‘करप्शन’ और ‘फैमिली पॉलिटिक्स’ पर DMK पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से मैदान में उतर आए हैं। और इसी बीच पीएम मोदी बुधवार को चुनाव के प्रचार के सिलसिले में एक बार फिर तमिलनाडु पहुंचे। वेल्लोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और डीएमके के साथ ही कॉंग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।

Image credit-social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमके पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पूरी डीएमके एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। डीएमके की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। उसकी राजनीति का मुख्य आधार डिवाइड, डिवाइड और डिवाइड है। पीएम ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर और तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। पौराणिक और वीरता से भरी इस धरती को मैं श्रद्धापूर्व प्रणाम करता हूं। तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और DMK पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा…

तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है, लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मुख्य मानदंड हैं। पहला, पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार, तीसरा तमिल संस्कृति का विरोध।

नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं: पीएम
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा।

तमिलनाडु की जनता सब पापों का हिसाब करेगी’

पीएम ने कहा कि DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। बच्चों के स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो रहे हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है। NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं। ये सबको पता चलना चाहिए। इस लोक सभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता सब पापों का हिसाब करेगी।

Back to top button