Election 2024: पहले चरण का मतदान, 21 राज्य, 102 सीटें और 16 करोड़ वोटर बदलेंगे 2024 की तस्वीर

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग से ही काफी हद तक 2024 की तस्वीर साफ हो जाएगी. पहले फेज में बीजेपी के लिए अपनी सीटें बचाए रखने की चुनौती है तो कांग्रेस को अपनी सीटें बढ़ाने के साथ-साथ सहयोगी दल डीएमके के प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा.

image credit-social media platform

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. ये लोकसभा सीटें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल की चुनिंदा सीटों के साथ उत्तराखंड, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की सभी सीटों पर पहले ही फेज में चुनाव पूरी तरह से निपट जाएंगे. इस चरण के मतदान से ही काफी हद तक 2024 की तस्वीर साफ हो जाएगी. पहले फेज में बीजेपी के लिए अपनी सीटें बचाए रखने की चुनौती है तो कांग्रेस को अपनी सीटें बढ़ाने के साथ-साथ सहयोगी दल डीएमके के प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा.

पहले फेज में ही बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की परीक्षा होनी है. पहले फेज में की 40 फीसदी सीटें बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीती थी जबकि कांग्रेस महज 15 फीसदी सीटें ही जीत सकी थी. हालांकि, गठबंधन के नजरिए से देखें तो इंडिया और एनडीए दोनों कमोबेश बराबर नजर आए थे.

पिछली बार से ज्यादा सीटों पर BJP चुनाव लड़ रही

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की जिन 102 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उसमें ज्यादा बसपा 86 सीट पर मैदान में है. बीजेपी 77, कांग्रेस 56, AIADMK 36, DMK 22, टीएमसी 5, आरजेडी 4, सपा 7, आरएलडी 1, एलजेपी (आर) के एक और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM से एक सीट पर चुनाव लड़ रही. 2019 के चुनाव में इन 102 सीटों में बीजेपी 60 और कांग्रेस 65 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी, लेकिन इस बार बदले हुए समीकरण में बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस कम सीटों पर उतरी है.

53 लोकसभा सीटें तय करेंगी सत्ता की तस्वीर

पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों में से 53 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर जीत-हार का अंतर 20 फीसदी वोटों से कम रहा था. इनमें से 8 सीटें ऐसी हैं, जहां पर जीत का अंतर दो फीसदी के कम वोटों का था. इसमें लक्षद्वीप,अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड और तमिलनाडु की दो सीट उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर व सहारनपुर सीट थी.

वहीं, पहले चरण की 102 सीटों में से किसी भी सीट पर लगातार तीन चुनाव से जीतने वाली सीटों को मजबूत माना जाता है और सिर्फ एक बार जीतने सीट को अपेक्षाकृत कमजोर. इस लिहाज से देखें तो पहले चरण की 6 सीटों पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस मजबूत है. वहीं, बीजेपी 32 सीटों पर, डीएमके 12 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर अपेक्षाकृत मजबूत है, क्योंकि एक ही सीट पर दो चुनावों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा पहले चरण की 21 सीटें स्विंग होती रही है, जहां 2009 और 2019 के चुनावों में विजेता एक ही था, लेकिन 2014 में दूसरी पार्टी ने यहां जीत दर्ज की थी.

पहले चरण की स्विंग होने वाली 21 सीटें

पहले चरण की स्विंग होने वाली 21 सीटों में से 2009 और 2019 के चुनावों में डीएमके ने 13 सीटें जीती थीं. वहीं, इनमें से 12 सीटें ऐसी हैं, जिन पर 2014 में AIADMK ने जीत हासिल की थी और पीएमके ने एक धर्मपुरी सीट जीती थी. ऐसे ही कांग्रेस ने 2009 और 2019 के चुनावों में शिवगंगा, पुडुचेरी, अरानी और विरुधुनगर सीटें जीतीं, लेकिन 2014के चुनाव में एआईएडीएमके और एआईआर कांग्रेस ने उससे ये सीटें छीन लीं थी. इस तरह 2024 के चुनाव में बहुत की इन सीटों पर निर्भर करेगा.

तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को अपनी सीटों को बचाए रखनी चुनौती होगी तो साथ ही उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में अपनी सीटों को बढ़ाने का चैलेंज है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी की 8 और बिहार की चार सीटों पर चुनाव है.

पश्चिमी यूपी में इस बार बदल चुके हैं समीकरण

पश्चिमी यूपी में इस बार समीकरण बदल चुके हैं. पिछली बार सपा के साथ रहने वाला आरएलडी इस बार बीजेपी के साथ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी समीकरण 2019 से अलग हैं, लेकिन सपा और बसपा ने जिस तरह का तानाबाना बुना है, उससे बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती है. बीजेपी की यूपी की आठ में से कम से कम पांच से छह सीटें जीतने की कोशिश में है तो विपक्षी भी अपने पिछले चुनाव नतीजे को दोहराना चाहता है. बिहार में कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट एक साथ हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

पूर्वोत्तर-उत्तर में BJP, दक्षिण में विपक्ष का दबदबा:

पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में बीजेपी और दक्षिण भारत में विपक्ष का दबदबा था. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने की चुनौती रहेगी. ऐसे में कम वोटों की वाली 53 लोकसभा सीटें और 21 स्विंग होने वाली सीटों पर सारा दारोदमार पहले चरण का टिका हुआ है. 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के सियासी भविष्य का फैसला पहला चरण में होना है, क्योंकि सबसे ज्यादा सीटों पर इसी फेज में चुनाव हो रहा हैं.

Back to top button