Israel-Hamas War: फिलिस्तीन के समर्थन में लखनऊ में उठी आवाज, आसिफी मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद पढ़ी गई दुआ

Israel-Hamas War: फलस्तीन के समर्थन में लखनऊ शहर की आसिफी मस्जिद और ईदगाह में जुमे की नमाज के बाद दुआएं होंगी। इससे पहले इजराइल के समर्थन में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कैंडल मार्च निकाला था। अब इजरायल पर हुए हमले के बाद फिलिस्तीन पर हुए आक्रमण के विरोध में शुक्रवार को शहर भर की मस्जिदों में दुआएं होंगी।

इन दिनों इजरायल और फलीस्तीन के बीच में युद्ध छिड़ा हुआ है। इजरायल की ओर से किए जा रहे हमले को लेकर अब भारत में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इजरायल पर हुए हमले के बाद फलस्तीन पर हुए आक्रमण के विरोध में शुक्रवार को शहर भर की मस्जिदों में दुआएं होंगी। 

फलस्तीन के समर्थन में लखनऊ शहर की आसिफी मस्जिद और ईदगाह में जुमे की नमाज के बाद दुआएं होंगी। इससे पहले इजराइल के समर्थन में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कैंडल मार्च निकाला था।

फिलिस्तीन के लिए दुआ

फलस्तीन के समर्थन में दोपहर को आसिफी मस्जिद में शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद जुमे की नमाज के बाद दुआएं करेंगे। वह एक महफिल को भी खिताब करेंगे। इसी के साथ ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी फिलिस्तीन के समर्थन दुआएं करेंगे।

छात्र नेता ने निकाला कैंडल मार्च

इससे पहले 10 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता आकाश कुमार पांडेय ने हमास के इजराइल पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला था। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री द्वारा देश विरोधी प्रकरण में शामिल वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है ,ऐसे में इस तरह की गतिविधि शांति के प्रयासों पर एक चोट जैसा है।

Back to top button