खुशखबरी ! आ रहा ‘लखनऊ महोत्सव’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी को नवाबों के शहर के नाम से जाना जाता है। लेकिन पुरानी इमारतों और खान पान के साथ साथ यहां के बाशिंदों की तहजीब ने दुनियाभर में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। इसी कड़ी में लखनऊ महोत्सव कार्यक्रम ने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

बीते करीब पांच सालों से लखनऊ महोत्सव का आयोजन अलग-अलग कारणों की वजह से नहीं हो पाया है। लेकिन लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश भर के लोगों को लखनऊ महोत्सव का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस बार वो इंतजार लोगों का खत्म होने जा रहा है। लखनऊ महोत्सव अपने पुराने पते पर 25 नवम्बर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा इस क्रम में ब्रज, अवधी, बुंदेली लोकगीतों से कलाकार महोत्सव में चार चांद लगेंगे। टिकट की दर 20 रुपये होगी। बच्चों का प्रवेश मुफ्त रहेगा। महोत्सव के दौरान पतंग प्रतियोगिता, विंटेज कार रैली, युवा महोत्सव, नाट्य समारोह, राइफल शूटिंग, कुश्ती, बुक फेयर, प्रदर्शनी, बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग, फूड फेस्टिवल भी लुभाएंगे। यहां प्रदेशभर से विभिन्न उत्पादों की एक हजार दुकानें लगने का लक्ष्य है। हस्त शिल्पियों के स्टॉल भी सजेंगे।

Back to top button