UP Weather: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश ने बरपाया कहर, कई लोगों की मौत..

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है.अभी तक बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से 26 लोगों के मरने की खबर आ रही है.

Image: Social Media

रविवार देर रात शुरू हुई बारिश ने लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बहराइच, सीतापुर में जमकर कहर बरपाया| सैकड़ों घर, मकान, दफ्तर और बाजार पानी में डूब गए| रेलवे ट्रैक और एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया| मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है|

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना जताई है| साथ ही पूर्वानुमान लगाया है कि रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है| जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है|

बाराबंकी में एक मकान की दीवार गिरने से दो भाई बहन की मौत हो गई| वहीं मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई| हरदोई जिले में बारिश की वजह से तीन और जलभराव में डूबकर एक की मौत हुई| वाराणसी और मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई| उन्नाव में दो लोगों की मौत हुई, जबकि कानपुर देहात में एक की जान चली गई| लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मुजफ्फरनगर और रामपुर में भी एक-एक की मौत हुई| इसके अलावा प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई| कन्नौज में भी दो लोगों की जान गई| जालौन, अमेठी और देवरिया में भी एक-एक लोगों की जान हुई|

Back to top button