उप्र: मंत्री ए.के. शर्मा ने संभाला कार्यभार, राज्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

लखनऊ। नवगठित भाजपा सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने आज सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उनसे सम्बंधित राज्यमंत्री एवं दोनों विभागों के प्रमुख सचिवों सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्त्व एवं संगठन तथा कार्यकर्ताओं को यह अवसर देने के लिए पुनः धन्यवाद किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र के दोनों विभागों की प्रदेश एवं देश की प्रगति में अहम् भूमिका होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि-
दोनों विभागों का देश की जीडीपी में प्रमुख योगदान है।
दोनों ही नागरिकों के जीवन स्तर से जुड़े विभाग हैं।
एम्प्लॉयमेंट और इन्वेस्टमेंट में इन विभागों की प्रमुख भूमिका है।
दोनों ही क्षेत्र विकास और आधुनिकता के परिचायक क्षेत्रों में हैं।

इस जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने अपने विभागों से सम्बद्ध सभी लोगों का कुशलता व निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों विकास और प्रगति से ही नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का निर्माण होगा। इसके जरिए हमें प्रदेश की जनता के जीवन में बेहतरी और खुशहाली लानी है। उन्होंने सबको नमन के साथ आह्वान किया कि इस दिशा में हम सब अपना योगदान दें।