एमएलसी ए.के. शर्मा ने इस CHC व PHC को लिया गोद, उपलब्ध कराए जरूरी औषधियां व उपकरण

मऊ (उप्र)। कोविड-19 महामारी के इस काल में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने का आग्रह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।
इसी क्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को तत्काल इलाज की उपलब्धता के दृष्टिगत विधान परिषद सदस्य ए.के. शर्मा द्वारा अपने गृह जनपद मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरा को गोद लिया गया है।
ए.के. शर्मा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ को निर्देशित कर गोद लिए गए स्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त जनपद के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, समस्त आवश्यक औषधियां व जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
ए.के. शर्मा द्वारा जनपद मुख्यालय पर संचालित जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय पर भी समग्र स्वास्थ्य सेवा के लिए योगदान किया जा रहा है।
इनके द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं को आमजन तक सुचारू रूप से पहुंचाया जा सके, इस हेतु अनवरत प्रयास किया जा रहा है।
