एमएलसी एके शर्मा को जन्म दिवस पर बधाइयों का तांता, वृक्षारोपण व रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

एमएलसी एके शर्मा को जन्म दिवस पर बधाइयों का ताँता

लखनऊ। विधान परिषद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा का आज जन्म दिवस है। उनके जन्मदिवस पर रात 12:00 बजे से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

एके शर्मा के गृह जनपद मऊ, उनके गांव व क्षेत्रवासियों सहित पूरे देश से बधाइयों का सिलसिला जारी है। लोग उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना कर रहे हैं।

लोगों ने कहा कि एके शर्मा के की कर्मठता व जनता के प्रति उनके समर्पण ने हमारे बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह उन्होंने क्षेत्र, गांव व समाज की दिन रात बिना किसी भेदभाव के सेवा की, उससे उन्होंने लोगों के हृदय में अपना घर बना लिया है।

हमारे बीच बहुत समय बाद एक ऐसा नेता आया है जिसे आम जनमानस की फिक्र है और वह उनके लिए कुछ करना चाहता है। हम सभी एके शर्मा के दीर्घायु होने की कामना करते हैं व ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको इसी तरह स्वस्थ व सुखी जीवन प्रदान करे।

लोगों ने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने की जिस तरह एके शर्मा ने अभी से ही तैयारी कर रखी है वह देश दुनिया के नजीर है।

तीसरी लहर में वैज्ञानिकों द्वारा बच्चों पर ज्यादा प्रभाव बताए जाने के मद्देनजर उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञों के साथ अभी से बैठक कर सभी संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं जिसके लिए क्षेत्र की समस्त जनता उनकी आभारी है।     

एके शर्मा को समाज के सभी धर्म, सम्प्रदाय व वर्ग से बधाइयाँ मिल रही हैं। उनके जन्मदिवस पर कई जगह लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम, निःशुल्क दवा वितरण व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया।





बधाई देने वालों में ब्रह्मर्षि समाज कानपुर के सचिव अभिषेक सिंह, कानपुर विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण सचान, ऋषि यादव, जयनारायण दीक्षित, लोधी समाज के अध्यक्ष सर्वेश लोधी, महामंत्री अधिवक्ता महासंघ उप्र स्वदेश शुक्ला एडवोकेट, नरेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष युवा समाज संगठन कानपुर सिद्धार्थ यादव, प्रतिमान सिंह फ़ैज़ाबाद, अजय सिंह (ग्राम प्रधान) फ़ैज़ाबाद, सचिन सिंह, बिपिन सिंह छात्र नेता अवध विवि फ़ैज़ाबाद, रविंद्र सिंह रज्जु अम्बेडकर नगर (प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख भाजपा), मिंटू सिंह रेवली अम्बेडकर नगर, सिंटू सिंह (ग्राम प्रधान) रेवली अम्बेडकर नगर, विनोद राय बलिया, मनमोहन राय, लखनऊ, अमित जायसवाल गोल्डी (पूर्व प्रमुख कुशीनगर) सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।  

जन्मदिवस पर बधाई से अभिभूत एके शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘आज मेरे जन्मदिन पर मित्रों एवं शुभचिंतकों का असीम प्यार और अपनापन मिला।

सबको प्रणाम सह धन्यवाद! अनेक जगहों पर सहयोगियों ने रक्तदान सहित जनहित एवं लोकसेवा के कई कार्य आयोजित किए। मैं विशेष रूप उनका आभारी हूँ।

Back to top button