यूपी में BJP नेता की निर्मम हत्या, शूटर्स ने ताबड़तोड़ मारी

यूपी में बीजेपी नेता अनुज चौधरी की मुरादाबाद में ताबड़तोड़ गोलियों से निर्मम हत्या कर दी गई है.

भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या (Image:Social Platform)

मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड पर स्थित पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी परिसर कल शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा| जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने भाजपा नेता अनुज चौधरी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दी और फरार हो गए| घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन और पड़ोसी तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया.

भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े और भाजपा के कद्दवार नेताओं और मंत्रियों के करीबी अनुज चौधरी की मौत की खबर के बाद एसएसपी हेमराज मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

अनुज चौधरी की उम्र 28 साल थी| वह संभल जनपद के असमोली थाना इलाक़े के ग्राम एचोडा कांभो के रहने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे से जुड़े हुए थे| अनुज चौधरी ने 2021 में जनपद असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के लिएं चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अनुज चौधरी चुनाव हार गए थे| असमोली की ब्लॉक प्रमुख बनी महिला के बेटे अनिकेत से अनुज चौधरी की चुनाव के बाद काफी गर्मा गर्मी हो गई थी| अनुज चौधरी मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने का ऐलान कर चुके थे, इसके बाद से ही दोनों में और ज्यादा तनातनी चल रही थी| मृतक अनुज चौधरी को भाजपा के कद्दावर नेता स्वतंत्र देव सिंह का करीबी भी बताया जा रहा है|

अनुज चौधरी ने संभल पुलिस को अपनी जान का खतरा बताया था तो भाजपा के बड़े नेताओं से संबंधों के चलते अनुज चौधरी को सुरक्षा के लिए गनर भी उपलब्ध कराए गए थे जो 24 घंटे अनुज चौधरी की सुरक्षा में तैनात रहते थे| असमोली की मौजूदा अध्यक्ष द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों के समर्थन में आ जाने के बाद से यह माना गया कि अनुज चौधरी का अपने विरोधियों से समझौता हो गया है| उसी के मध्य अनुज चौधरी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी| लेकिन गुरुवार को मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी में अपने फ्लैट से निकलकर बाहर टहल रहे अनुज चौधरी के ऊपर तीन बदमाशों ने हमला कर गोलियां मार दी जिसमें अनुज की मौत हो गई|

क्रेडिट-सोशल मीडिया यूज़र्स

अनुज के परिजनों ने थाना मझोला में तहरीर देकर अनिकेत सहित दो लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है| इस घटना के बारे में एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र में एक घटना हुई है| अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक सोसायटी में गेट के पास घूमते हुए पीछे से आकर गोलियां मारी हैं| अभी तक कि जानकारी में 315 बोर और .32 की पिस्टल से गोलियां मारी गई हैं, जिसके बाद घायल को ब्राइट स्टार हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना की जानकारी लि गयी है और कांड को लेकर पांच टीमें गठित की गई हैं|

Back to top button