लखनऊ: विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने सौंपा ज्ञापन

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। उप्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने अधिकारों की मांग को लेकर आज 2 अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जिलों के लगभग हर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ द्वारा के बैनर तले दिए गए इस ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने अधिकारों मुख्यतः विकास निधि व मानदेय आदि की मांग की गई है, जिसका नेतृत्व हर जिले में संघ के जिला अध्यक्ष ने किया।

राजधानी लखनऊ जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट, जिला अध्यक्ष मोती यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता केके त्रिपाठी और संस्थापक श्रीविजय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट ने कहा बीडीसी जनता द्वारा जनता के लिए चुना हुआ प्रतिनिधि है, उसको भी जनता द्वारा चुने अन्य प्रतिनिधियों विधायक, सांसद, प्रधान की ही तरह विकास निधि व मानदेय सरकार को देना चाहिए। अन्यथा हम 88800 बीडीसी अपने अधिकारों की लड़ाई हर हद तक लड़ने को तैयार हैं। लखनऊ में ज्ञापन ACP पंकज श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

Back to top button