Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे वरिष्ट पत्रकार दीपक चौरसिया?

रियलिटी शो ‘बिग बॉस OTT सीजन 3′ का लोग बेसब्री से इंतजार करते है। इस सीजन को लेकर कई लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं, इसी बीच खबर आरही है कि, टीवी न्यूज के जाने माने चेहरे और वरिष्ट पत्रकार दीपक चौरसिया बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा ले सकते हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

चर्चित रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3′ का फैंस को बेसब्री से इंतजार राहता है। इस सीजन में कौन से सेलेब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे ये चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच पत्रकार दीपक चौरसिया का नाम सामने आ रहा है। एक न्यूज पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मेकर्स की जर्नलिस्ट के साथ बातचीत चल रही है। दीपक चौरसिया से पहले बिग बॉस सीजन 17 में विवादों में रह चुकीं जर्नलिस्ट जिग्ना वोहरा की एंट्री हुई थी। जिग्ना का नाम और उसकी परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रही थी।

दीपक चौरसिया कौन है?

दीपक चौरसिया तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक टीवी से जुड़े रहे हैं और उन्होंने टीवी पत्रकारिता के माध्यम से अपनी पहचान हासिल की है। टीवी चैनल से लेकर वर्तमान में फील्ड रिपोर्टिंग, एंकरिंग और संपादक तक सभी पदों पर दीपक ने अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने आज तक, डीडी न्यूज़, जी न्यूज़ और न्यूज़ नेशन से लेकर इंडिया न्यूज़ में काम किया है।

बता दें कि हाल ही में दीपक चौरसिया ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने ‘आगे से राईट’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है और यह कई अन्य प्लेटफॉर्म जैसे, यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। वसुधैव कुटुंबकम की तर्ज पर आधारित इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ 17 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन किया गया था। उन्होंने अपनी शानदार पत्रकारिता के चलते एक अलग मुकाम बनाया है।

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ की तरफ से अभी तक किसी भी नाम का ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। एक ताजा रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि बिग बॉस ओटीटी को इस बार सिर्फ 60 दिनों के अंदर खत्म कर दिया जाएगा। बिग बॉस आमतौर पर कम से कम 3 महीने तक चलता है लेकिन मेकर्स इस बार थोड़ा टी-20 मोड में आना चाहते हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया कि दर्शकों को बिग बॉस का यह सीजन देखने के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा।

Back to top button