कोरोना: 91 दिनों बाद 50 हजार से नीचे आए दैनिक मामले, ऐक्टिव केस 07 लाख से कम

corona test

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42640 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते 91 दिनों में सबसे निचले स्तर पर है। जिससे लगता है भारत में कोरोना की रफ्तार मंद पड़ रही है। इस दौरान 1167 लोगों की मौत भी हुई है।  

सोमवार को रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद देश को एक और बड़ी राहत मिली है। अब कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामले घटकर महज 6,62,521 रह गए हैं। यह 79 दिनों में पहली बार है जब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से नीचे आया है।

देश में कुल 2,89,2638 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और इनमें से 81,839 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। लगातार 40वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है।

देशभर में सोमवार को टीके की रिकॉर्ड 86,16000 खुराकें दी गईं। वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 28.87 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में 16,64,360  लोगों का सैंपल लिया गया है। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 39,40,72,142 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

Back to top button