मुफ़लिस पाकिस्तान की सऊदी अरब से फिर कर्ज की दरकार, विश्व बैंक के सामने भी फैलाया हाथ

कंगाल पाकिस्तान की ‘ATM’ सऊदी अरब से फिर कर्ज की दरकार, विश्व बैंक के सामने भी फैलाया हाथ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट (एसएलए) पर हस्ताक्षर करने के लिए सऊदी अरब से 2 अरब डॉलर की अतिरिक्त जमा राशि की डिमांड की है। सऊदी अरब दशकों से पाकिस्तान को ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की तरह आर्थिक मदद कर रहा है। इसके अलावा शहबाज शरीफ सरकार ने विश्व बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) से 950 मिलियन डॉलर के कर्ज को सुरक्षित करने की पुष्टि मांगी है। दरअसल, पाकिस्तान आज से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बेलआउट पैकेज पर फिर से बातचीत शुरू कर रहा है। अगर पाकिस्तान को आईएमएफ से कर्ज चाहिए तो उसे अपने वैश्विक ऋणदाताओं से पहले भरोसा जीतना होगा।
विश्व बैंक की सतत अर्थव्यवस्था के लिए लचीला संस्थान (RISE-II) ने एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक को 950 मिलियन डॉलर का ऋण देने की पेशकश की है। यह कर्ज तभी मिलेगा जब पाकिस्तान आईएमएफ बेलआउट पैकेज को सुरक्षित कर लेता है। एक अन्य अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान अगले कुछ दिनों में आईएमएफ के साथ स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट पर सहमति की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, फंड समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अभी तक कोई समय सीमा का निर्धारण नहीं हो सका है।

Back to top button